अंशुल शर्मा।भराड़ी।घुमारवीं
उप तहसील भराड़ी के तहत गांव मिहाड़ा के प्राचीन एवं ऐतिहासिक सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी का गठन किया गया । जोकि कमेटी के मुख्य सलाहकार देवराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम जय बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी मिहाड़ा कमेटी का नाम रखा गया और सर्वसम्मति से मनोज शर्मा को मंदिर कमेटी का प्रधान चुना गया । कार्यकारिणी को आगे बढ़ाते हुए सर्वसम्मति से प्रकाश चंद उप प्रधान , विनीत कुमार कोषाध्यक्ष , रविंदर कुमार शर्मा सचिव व अरुण कुमार को सह सचिव चुना गया ।
देवराज शर्मा व हेमराज शर्मा को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया । सदस्यों में राजकुमार , अनिल शर्मा , सुमन कुमार , सुरेंद्र कुमार आदि नियुक्त किए गए। इस मौके पर जय बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी के प्रधान मनोज शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही पुराना और ऐतिहासिक मंदिर है । जो कि काफी वर्षों से इसी स्थिति में है । उसकी जीर्णोद्धार के प्रति स्थानीय लोगों की श्रद्धा को देखते हुए कमेटी का गठन किया गया ।
जिस जिस पदाधिकारी को जो भी जिम्मेवारी मिली है । आशा करते हैं कि सभी उसे बखूबी निभाएंगे और कमेटी में अपना अथाह सहयोग करेंगे । यहां पर हर वर्ष स्थानीय जनता व युवा भागवत कमेटी की तरफ से भागवत कथा का आयोजन किया जाता है । जोकि स्थानीय जनता व युवा भागवत कमेटी और मंदिर कमेटी सभी भविष्य में भी कथा के आयोजन बढ़चढ़ कर करते रहेंगे।