टिहरा।सरकाघाट।
धाड़ता क्षेत्र से संबंध रखने वाले सार्वजनिक कार्यकर्ता, लेखक एवं विचारक रमेश भारद्वाज उर्फ रमेश चन्द ने, मुख्यमंत्रीजय राम ठाकुर से, एसडीएम, सरकाघाट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर, ये गुज़ारिश की है की जब भी कांगु दा गलू के पास NH का निर्माण होगा
(सड़क चौड़ी होगी), तो कांगूं का गलू से अपर जंधरू की तरफ़ जाने वाली सड़क का क्या होगा, इस साइट पर जाने के बाद ऐसा प्रतीत होता है, कि जब सड़क चौड़ी की जाएगी तो, जंधरू की तरफ जाने वाली सड़क की ऊंचाई बढ़ जाएगी और ऐसे में ऊपर की तरफ के गांव सड़क सुविधा से कट सकते हैं।
इसलिए सामाजिक कार्यकर्ता -रमेश भारद्वाज उर्फ रमेश चन्द ने मांग की है की समय रहते, प्रशासन इस सड़क की ओर भी ध्यान दे तथा NH मार्ग बनाते समय इस सड़क को भी ध्यान रखे, कहीं ऐसा न हो कि ये सड़क ही पूरी तरह से ऊंची हो जाए और इस पर कांगू दा गलू से, गाड़ियां निकालना मुश्किल हो जाए।
उन्होंने माना कि जहा विकास का होना अच्छी बात है, पर विकास करते समय पहले से दी गई सुविधाओं को हटाना भी ठीक नहीं