सुजानपुर शहर के नौ वार्डों में लोग 15 जनवरी तक जमा करवा सकते है यह तीनों चीजे
विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
22 जनवरी को भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है 22 जनवरी को सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में सैकड़ो दीपक जलाए जाएंगे दीपक प्रदेश की जनता के सहयोग से प्रजलित होंगे इसके लिए कार्यक्रम संयोजक कमेटी ने शहर की जनता से 15 जनवरी तक दीपक तेल और रुई की बाती सप्रेम भेंट करने की अपील की है ।
आयोजित मनीष चौहान ने बताया कि शहर के 9 वार्डों के लोगों के साथ-साथ निकटवर्ती पंचायत के लोग भी इस भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सहयोग करें उन्होंने बताया कि सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर एक शीतला माता मंदिर वार्ड नंबर 2 नंदीकेश्वर कुटिया वार्ड नंबर तीन और चार के लोग बाबा स्वरूप गिरी मंदिर वार्ड नंबर 5 काली माता मंदिर वार्ड नंबर 6 शिव मंदिर वार्ड नंबर 7 हनुमान मंदिर वार्ड नंबर 8 मुरली मनोहर मंदिर वार्ड नंबर 9 हनुमान मंदिर चौबाटा मोहल्ला और मुख्य बस स्टैंड पुलिस सहायता कक्ष के सामने गुप्ता कन्फेक्शनरी शॉप पर तीनों चीजे सप्रेम भेंट कर सकते हैं उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक मैदान के भीतर 7100 दीपक जलाए जाएंगे यह दीपक इलाका वासियों के सहयोग से प्रचलित हो ऐसी सहयोग की अपील की है।