आधार कार्ड पर हर फेरी लगाने वाले की जन्मतिथि और महीना एक


सुजानपुर में चौंकाने वाला मामला आया सामने


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल  24



सुजानपुर शहर और आसपास की पंचायत में फेरी लगाकर समान इत्यादि बेचने वाले अधिकांश लोगों की जन्म तिथि और जन्म महीना एक है हैरानी की बात यह है कि जितने भी फेरी वाले शहर में और आसपास की पंचायत में समान इत्यादि बेच रहे हैं सभी के आधार कार्ड एक समान तिथि के बने हुए हैं ।

यह खुलासा शनिवार को सुजानपुर शहर में हुआ यहां कुछ लोगों ने शहर में फेरी लगाने वाले कुछ लोगों को रोक कर उनके आधार कार्ड और परमिशन संबंधित दस्तावेज चेक करने के लिए मांगे लोगों ने जो आधार कार्ड सामने रखें उसमें एक बात चौंकाने वाली सामने आई तमाम लोगों के जो आधार कार्ड बने हैं उसमें हर किसी की जन्मतिथि पहली जनवरी ही दर्शाई गई है ।

आधार कार्ड पर तमाम लोगों की जन्म तिथि नाम रमजानी जन्म 1,1,2011,जेद खान 1,1,2003 ,सूरज,1,1,1995 आशु सुपुत्र युसूफ ,1,1,1986 पाई गई है और कुछ फेरी लगाने वाले थाना हमीरपुर सदर से पंजीकृत हुए थे और वह भी सुजानपुर में आकर सम्मान इत्यादि बेच रहे थे जबकि नियम अनुसार जो व्यक्ति जिस थाना के अंतर्गत पंजीकृत हुआ है अगर उस पंचायत के लोग प्रतिनिधि स्थानीय लोग उन्हें अनुमति देते हैं तो ही वह सामान की बिक्री कर सकते हैं ।

लेकिन सुजानपुर में थाना सदर हमीरपुर से पंजीकृत हुए लोग भी यहां समान इत्यादि लाकर बेच रहे थे जो पूरी तरह गलत है स्थानीय लोगों ने जब पकड़े गए लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह इसी तरह सामान भेजने आए हैं और बहुत पहले से यहां आए हुए हैं प्रथम दृष्टि में तमाम जो यह आधार कार्ड सामने आए हैं सब गलत तरीके से बनाए गए हुए ही मालूम हो रहे हैं और सब के सब लोग मुस्लिम समुदाय के हैं उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं ।

अगर इन लोगों के बनाए गए आधार कार्ड गलत निकलते हैं और यह लोग शहर में किसी अपनी घटना को अंजाम देते हैं तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा हैरानी की बात यह भी है कि इन लोगों ने निकटवर्ती थाना में अपना पंजीकरण करवाया है और इन्हीं आधार कार्ड के ऊपर इनका पंजीकरण हुआ है फर्जी आधार कार्ड संबंधित विषय पर स्थानीय लोग जब सुजानपुर थाना में पहुंचे तो वहां पर उन लोगों को ही भला-बुरा सुनने को मिला कि आप लोगों के कार्ड चेक करने वाले कौन होते हैं ।

और भी कुछ बातें उन्हें कहीं गई  स्थानीय लोगों में प्रकाश सड़ियाल ने कहा कि एक तो हम जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभा रहे हैं शहर में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए इस तरह का निरीक्षण किया जा रहा है ।

जबकि यह कार्य पुलिस को करना चाहिए लेकिन उन्होंने कहा कि पंचायत में तो पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों की नो एंट्री कर रखी है सुजानपुर शहर में भी ऐसे लोगों की नो एंट्री हो इसको लेकर जल्द ही एक टीम का गठन किया जाएगा जो ऐसे लोगों के दस्तावेज चेक करेगी और जो कुछ गलत पाएंगे उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा ।


संबंधित विषय पर हमीरपुर सदर थाना प्रभारी ललित महंत ने कहा कि जो लोग हमीरपुर थाना से पंजीकृत हुए हैं वह केवल हमीरपुर थाना के अंतर्गत ही नियमनुसार समान इत्यादि बिक्री कर सकते हैं अगर यह लोग अन्य किसी थाना के अंतर्गत पंचायत में जाते हैं तो वहां के थाना में इनका पंजीकरण होना आवश्यक है ।


संबंधित विषय पर जिला पुलिस अधीक्षक भगत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया प्रवासियों का पंजीकरण होना अनिवार्य है हालांकि आधार कार्ड में एक ही जन्मतिथि के बारे में अभि वह कुछ नहीं कह सकते हैं लेकिन इस पर जांच पड़ताल की जाएगी ।

Leave a Comment