विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
थाना सुजानपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जोलपलाही मैं बुधवार को एक नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई दोपहर करीब 12:00 बजे यह घटना पेश आई मौके पर परिजन नाबालिग युवक को सिविल हॉस्पिटल सुजानपुर लाये जहां उसे मृत् घोषित किया गया सुजानपुर थाना प्रभारी मस्तराम नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि जोलपलाही पंचायत के वार्ड नंबर एक में एक नाबालिक युवक जो दोपहर को अपने घर पर कपड़े इस्त्री कर रहा था इसी दौरान उसे करंट लगा परिजन उसे अचेत अवस्था में सिविल हॉस्पिटल सुजानपुर लाये लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी नाबालिग युवक आठवीं कक्षा का छात्र था और निकटवर्ती पंचायत के स्कूल में पढ़ाई करता था मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को कब्जे में ले लिया है और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मौत के क्या कारण है इस पर भी जांच पड़ताल की जा रही है।
अपनी पंचायत में घटित इस घटना पर विधायक कैप्टन रजीत राणा ने गहरा दुख व्यक्त किया है दिवंगत आत्मा के श्री चरणों में श्रद्धासुमन समर्पित किए हैं।