विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए सुजानपुर में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा है कि राजेंद्र राणा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से पहले स्वयं पर लगे विभिन्न आरोपों बारे सार्वजनिक रूप में स्पष्टीकरण दें। मात्र अखवारी सुर्ख़ीयों में रहने के मक़सद से पूर्व विधायक लोकप्रिय मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं ।
राणा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वे पहले यह तो स्पष्ट कर लें कि शिमला का होटल बुडविला कांड क्या था ? पूर्व में जब राजेंद्र राणा ने प्रेम कुमार धूमल के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था तब भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को भी उठाया था और चर्चा अभी भी थमी नहीं है, क्योंकि उन्होंने इस बार भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ा है।
प्रदेश सरकार से माँग की है कि इस कांड पर जाँच बिठायी जाए तथा क़ानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए उचित कार्रवाई की जाए। राजेंद्र राणा पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सिरमौर में स्टोन क्रशर लगाने के लिए अवैध रूप से ज़मीन ली है।उन्होंने प्रदेश सरकार से माँग की है कि इस बारे भी जाँच बिठाई जाए।
पूर्व विधायक पर पंजाब में भी एक गुरुद्वारे की ज़मीन को हड़पने का मामला प्रकाश में आया था । प्रदेश सरकार को पंजाब सरकार के साथ यह मामला उठाना चाहिए।
नादौन में एचआरटीसी द्वारा ख़रीदी गई जिस ज़मीन का मामला उठाया जा रहा है ।
वो जमीन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा खरीदी गई थी, इसके साथ मुख्यमंत्री या उसके किसी क़रीबी का कोई लेना देना नहीं है और अगर कुछ ग़लत हुआ है तो पूर्व विधायक शपथ पत्र देते हुए कोर्ट में मुक़दमा दर्ज करवाएं। एक अन्य आरोप के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कि चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कहाँ ठहरें, कहाँ नहीं।