विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है कांग्रेस समर्थित आरती देवी अब सुजानपुर पंचायत समिति की नई अध्यक्ष बन गई हैं सोमवार को चुनाव प्रक्रिया के तहत अपने सामने चुनाव मैदान में उतरी दो पंचायत समिति सदस्यों को हराकर आरती देवी बहुमत के साथ अध्यक्ष बन गई है ।
बताते चले कि सुजानपुर पंचायत समिति में 15 सदस्य शामिल हैं 15 सदस्यों में से करीब 12 सदस्य अब तक अध्यक्ष पद पर सेवाएं दे रही भाजपा समर्थित अंजना ठाकुर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे और एक स्वर में अंजना ठाकुर को उनके पद से उतारने की मांग की थी इस विषय पर तमाम सदस्यों ने पंचायत अधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव की एक कॉपी प्रेषित की थी उस कॉपी के ऊपर कार्रवाई करते हुए आगामी कार्रवाई के लिए उपमंडल अधिकारी सुजानपुर को निर्देश दिए गए थे सोमवार को उपमंडल अधिकारी डॉ रोहित शर्मा खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया को पूरा करवाया गया 15 सदस्यों वाली पंचायत समिति में वन थर्ड कोरम के लिए 10 सदस्य होना अनिवार्य किए गए थे दोपहर 1:00 तक 10 सदस्य बैठक में पहुंच गए इसके बाद उप मंडल अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की उप मंडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए तीन पंचायत समिति सदस्य चुनाव मैदान में उतरे जिसमें आरती देवी ममता देवी और वंदना कुमारी शामिल हैं ।
चुनावी प्रक्रिया के तहत मतदान करवाया गया इसके बाद मत गणना हुई जिसमें आरती देवी को सात ममता देवी को एक और वंदना कुमारी को दो मत पड़े इसके बाद आरती देवी को बहुमत प्राप्त हुआ और उन्हें पंचायत समिति सुजानपुर का अध्यक्ष घोषित किया गया। पंचायत समिति अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा होने पर सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।