घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने वाले भाजपा पदाधिकारी होंगे पार्टी से बाहर


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

सुजानपुर भाजपा पार्टी विरोधी कार्य करने वाले पार्टी के पदाधिकारीयो को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएंगी जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ प्रस्ताव डालकर उन्हें पार्टी से बाहर किया जाएगा यह जानकारी भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही है उन्होंने कहा कि जिला परिषद चुनाव और नगर परिषद वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रवीण ठाकुर और नीरजा ठाकुर को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन जिला परिषद के उम्मीदवार के खिलाफ सुजानपुर शहरी इकाई के महासचिव प्रकाश सड़ियाल आजाद उम्मीदवार बनकर सामने आए हैं ।

इसके साथ-साथ भाजपा मंडल के कोषाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्यारचंद जो कांग्रेस के प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतरे हैं दोनों को ही पार्टी बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है इसके लिए प्रस्ताव डालकर जिला अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि अनुशासित भाजपा पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर सहन नहीं होगी उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 7 के पार्षद पद के चुनाव के लिए भी कुछ लोग आजाद उम्मीदवार बनकर सामने आए थे लेकिन उन्होंने समय रहते अपना नामांकन वापस ले लिया है और जो कारण बस नाम वापस नहीं ले सका वह भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में आ गए है ।


भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा मंडल महामंत्री जगन कटोच पूर्व पार्षद सरवन कुमार शहरी इकाई के महासचिव रमन धीमान डेरा पंचायत उप प्रधान बिटू रांगड़ा ने विधायक कैप्टन रंजीत पर तीखा हमला बोला है उन्होंने कहा कि विधायक सुजानपुर मुख्य मार्ग को डबल लेन करने की बात कह रहे हैं और इसके लिए उन्होंने साढे 22 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है ऐसा उन्होंने मीडिया को बताया है लेकिन भाजपा मंडल उनसे पूछना चाहता है कि यह साडे 22 करोड़ का बजट किस हेड से जारी किया जा रहा है ।

उस बात को भी जनता से साझा करें बजट संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करें और निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा इसको भी लेकर स्थिति स्पष्ट करें उन्होंने कहा कि बीते कल मुख्य सड़क पर फोटो सेशन करते हुए विधायक ने मशीनरी रखवा दी थी लेकिन शुक्रवार को वहां पर कुछ नहीं था ऐसे में विधायक कांग्रेस की झूठी गारंटी की तरह इस रोड के निर्माण कार्य का श्रेय लेने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि रोड बन रहा है जिसका भाजपा स्वागत करती है लेकिन लोगों को इस बात से अवगत करवाया जाए कि यह पैसा कहां से आया है और किस हेड से आया है और अब तक कितना पैसा इसके लिए आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *