ब्लॉक कांग्रेस ने राजीव गाँधी को दी श्रद्धांजलि



विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुजानपुर द्वारा भारत के सातवें प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिन के अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुजानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी की जो देन देश के लिए रही है उसके लिए उन्हें युगों युगों तक याद रखा जाएगा । राजिन्द्र वर्मा ने कहा कि राजीव जी का प्रधानमंत्री कार्यकाल भारत के लिए स्वर्णिम काल रहा है ।


नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला ।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चमेल सिंह, सुषमा शर्मा, विनय शर्मा, रतन चंद, सुरेन्द्र गुप्ता ने विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर मनोज ठाकुर, अमृत आजाद, अमर सिंह वालिया, सिद्धार्थ वालिया, रमेश चंद, संदीप मेहरा, चंद्रशेखर ठाकुर, राकेश गुडराल, जैसी राम विमल, सतीश कुमार, अशोक चौधरी, सुरजीत कुमार, मस्त राम, अश्वनी, रिंकू, सोनिया, मनोज गुप्ता, सुमित्रा स्याल, मधुबाला, अजय गुप्ता, सीमा सरोच,रविकांत शर्मा,
सुरिंदर गुप्ता, रूपलाल  व रेखा राना, मौजूद रहे।

Leave a Comment