विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दरोगण पत्ती कोट के पंचायत घर के निर्माण हेतु एक करोड़ 14 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, टौणी देवी ज़ोन के अध्यक्ष सुरेश कुमार, ग्राम पंचायत कोट के प्रधान गुलशन कुमार और कोट पंचायत की समस्त जनता ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह का धन्यवाद किया है।
समूचे इलाके में इस सौगात को लेकर खासी चर्चा है । विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने बताया कि आने वाले समय में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सुजानपुर क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं रहेगी और उन्होंने बताया की सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को अभी और भी बहुत सारी सोगातें मिलने वाली हैं। विधायक महोदय ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है।