विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने कहा है कि सेना दिवस के अवसर पर सुजानपुर क्षेत्र की जनता ने पूर्व विधायक व उनके सुपुत्र को दर्शा दिया है कि लाखों ख़र्च करके ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे उनकी जो मनसा रही है उससे वो भलीभाँति परिचित हैं।
क्षेत्र से यहाँ उपस्थित बहुत कम संख्या ने साबित कर दिया है कि भारतीय सेना के नाम पर राजनीतिक चोचले अब चलने वाले नहीं हैं। इस अवसर पर उन्होंने एक रिकॉर्ड ज़रूर बना लिया कि जितने लोग इस विधानसभा क्षेत्र से यहाँ आए थे उस से 10 गुणा लोग दूसरे क्षेत्रों से पहुँचे थे। और तो और धर्मशाला भाजपा मंडल का बैनर लगाकर यहाँ आयी बसें व कारें चर्चा का विषय बनी हैं।
भारतीय सेना दिवस सेना की शौर्य गाथाओं और देश की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है न कि राजनीतिक गाथाएं गाने के लिए। राजनीतिक लाभ के लिए भारतीय सेना के नाम का इस्तेमाल करना निंदनीय है।
सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित ज़रूर हुए लेकिन उनका भाषण प्रधानमंत्री मोदी और स्वयं की उपलब्धियों पर ही केंद्रित रहा जो राजनीतिक रूप से उनके कुंठित भाव को दर्शा रहा था। कहा कि जब साहब कांग्रेस में थे तो वे कांग्रेसियों को भी कुंठित करते रहे हैं अब संस्था की हेकड़ी भाजपा पर भी चलाने लगे हैं। भाजपा में लोहड़ी की खिचड़ी भले ही न बनी हो मगर आज के कार्यक्रम से भाजपा में खिचड़ी ज़रूर पकेगी ।
