नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ



विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

नगर परिषद सुजानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को उनके पद की गोपनीयता की शपथ दिला दी गई हैं  उप मंडल अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा ने एक कार्यक्रम के तहत नगर परिषद सुजानपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला देवी पार्षद वार्ड नंबर 2 और उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता पार्षद वार्ड नंबर को उनके पद की शपथ दिलाई।

इससे पहले नगर परिषद बैठक हाल में पहुंचे तमाम पार्षदों का नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने जहां स्वागत किया वहीं उनका सबसे परिचय भी करवाया दोपहर 12:00 बजे नगर परिषद कार्यालय हाल में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ बताते चलें कि सुजानपुर नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का हाल ही में मतदान प्रक्रिया के तहत चयन हुआ था और यह दोनों ही पद अब तक रिक्त चल रहे थे लेकिन अब भाजपा समर्थित शकुंतला देवी नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष बनी है ।

और मनीष गुप्ता बतौर आजाद उम्मीदवार नगर परिषद के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं अध्यक्ष शकुंतला देवी ने अपने सामने चुनाव मैदान में उतरी सुनीता को हराया था वहीं दूसरी तरफ उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने मनोज ठाकुर को हराया था।

Leave a Comment