विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
शहर में आवारा कुत्तों के आतंक पर नगर परिषद सुजानपुर ने विराम लगा दिया है नगर परिषद सुजानपुर द्वारा शहर में जिला मुख्यालय से विशेष डॉग कैचर टीम को बुलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ा गया विभाग के सहयोग से उन्हें इंजेक्शन लगवाए गए बताते चले कि सुजानपुर शहर में बीते शनिवार से आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा था विशेष रूप से छोटे बच्चों को इन कुत्तों ने काटने का कार्य प्रारंभ किया था और कई बच्चों को अपना शिकार बनाया था बहरहाल नगर परिषद सुजानपुर ने शहर के लोगों को सुरक्षित करने का कार्य किया है ।
मंगलवार को प्रातः सुजानपुर शहर में डॉग कैचर टीम को बुलाया गया जिसने पूरे शहर का निरीक्षण करके ऐसे कुत्तों की तलाश की इसके बाद शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को सुरक्षित करने का कार्य किया गया विभाग की ओर से डॉग कैचर टीम द्वारा पकड़े गए तमाम कुत्तों को इंजेक्शन लगाए गए इंजेक्शन लगाने के बाद उन्हें सुरक्षित छोड़ दिया गया
नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने बताया डॉग कैचर टीम को बुलाया गया था कुत्तों को वेक्सीन लगा कर सुरक्षित किया गया है बाकी शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो।