विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
थाना सुजानपुर के अंतर्गत दोपहर करीब 1:30 बजे एक गाड़ी सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग नजदीक चबूतरा के पास अचानक मुख्य मार्ग से स्किट होकर नीचे खाई में लुढक गई गनीमत यह रही थी जिस स्थान पर गाड़ी लुढ़की वहां पर विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर स्ट्रक्चर लगा हुआ था जैसे ही यह गाड़ी इससे टकराई गाड़ी नहीं जाम हो गई हालांकि टक्कर ऐसे विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर स्ट्रक्चर के स्थान से टूट गया है ।
सुजानपुर थाना में कार्यरत अतिरिक्त थाना प्रभारी कुलदीप पटयाल ने बताया उक्त परिवार शनि देव मंदिर लंबलु से दर्शन करके घर वापस आ रहा था की अचानक चबूतरा मुख्य मार्ग के पास मुख्य सड़क पर रेत इत्यादि होने के कारण उनकी गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई गाड़ी में पति-पत्नी और इनका 4 वर्षीय दोहता सवार थे सभी को चोटे आई हैं जिन्हें प्रथम उपचार दे दिया गया है सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है ।
उधर विद्युत विभाग सुजानपुर में कार्यरत एसडीओ चंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर स्ट्रक्चर के साथ गाड़ी टकरा गई थी ट्रांसफार्मर टूट गया है जिससे विभाग को करीब सवा लाख रुपए का नुकसान हुआ है ।