सुजानपुर कॉलेज में जल्द शुरू होंगी स्नातकोत्तर की कक्षाएं


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में स्नातकोत्तर अंग्रेजी तथा  अर्थशास्त्र की  मान्यता के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से निरीक्षण टीम का आगमन हुआ। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय होली मेला सुजानपुर के शुभारंभ के दौरान स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन हेतु घोषणा की गई थी ,इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम का आगमन महाविद्यालय में हुआ।

इस टीम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से अध्यक्ष तथा अर्थशास्त्र के विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ संजू करोल उपस्थित रहीं साथ में निर्देशक मनोनीत के रूप में डॉक्टर अनिल गौतम प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नादौन तथा अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर पल्लवी उपस्थित रहे। महाविद्यालय  के प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बन्याल ने  सारी टीम का इस मौके पर अभिनंदन किया।

इसके उपरांत निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग एवं अंग्रेजी विभाग का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय तथा समस्त क्षेत्र के लिए अत्यधिक गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि  यदि निरीक्षण टीम के सभी मानक पूरे हुए तो इसी सत्र से महाविद्यालय में  स्नातकोत्तर   कक्षाओं का शुभारंभ शीघ्र हो जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रशासन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आई हुई समस्त निरीक्षण टीम का इस कार्यक्रम को पूर्ण करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर महाविद्यालय का संपूर्ण शिक्षक एवं गैर शिक्षक परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Comment