नर सेवा नारायण सेवा भाव से संस्था कर रही काम : डोगरा



विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

आज सुजानपुर ब्लॉक की जोल पंचायत में मेडिकल एसोसिएशन जिला हमीरपुर के अध्यक्ष डाक्टर सुरिंदर डोगरा के नेतृत्व में निस्वार्थ सेवा भाव संगठन के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निस्वार्थ सेवा भाव संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड प्रिंसिपल मोहन सिंह डोगरा ने शिविर के आयोजन को लेकर कहा की संस्था नर सेवा नारायण सेवा भाव से समाज में कार्य कर रही है और हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग की निस्वार्थ भाव से सेवा करना है।


निस्वार्थ सेवा भाव संगठन की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर डाक्टर सुरिंदर डोगरा ने जोल पंचायत में लगभग 150 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाएं वितरित की।  डाक्टर सुरिंदर डोगरा ने लोगों को बरसात में होने वाले जल जनित रोगों जिनमे पीलिया, डेंगू, टाइफाइड व चर्म रोगों से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए।  शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन में स्थानीय युवाओं रणबीर, प्रधान सुरेश (काकू), अमित, राजू, रवि, सौरव, विशाल, लकी व विकी ने अपना योगदान दिया।

Leave a Comment