विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की लंबरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत नलाही गांव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा द्वारा देश भर में चलाये जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की पौधारोपण करके शुरुआत की।
इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे रोपे गए। मंडल भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी वर्कर और पंचायतो के चुने हुए प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
राजेंद्र राणा ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने के लिए हर बूथ पर 50 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पार्टी कार्यकर्ता न केवल पौधारोपण करेंगे बल्कि पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी लेंगे। राजेंद्र राणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया और कहा कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि देश के पर्यावरण एवं भावी पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को “एक पेड़ मां के नाम” का नाम दिया है और आज से पूरे देश में यह अभियान बड़े उत्साह के साथ शुरू हो गया है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि पौधे लगाने से जलवायु परिवर्तन को कम करने में न केवल मदद मिलती है ।
बल्कि पौधों की देखभाल करने से लोगों को जिम्मेदारी की भावना आती है और वे प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोग अपनी माता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और मातृभाव को सम्मानित करते हैं।