ऊना
उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर के समीप वीरवार सुबह एक बस खाई में जा गिरी। हादसे में बस का चालक प्रदीप सिंह आंशिक रूप से घायल हुआ है। हालांकि हादसे से ठीक पहले यात्रियों के उतर जाने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर के श्रद्धालु बस में सवार होकर रविवार सुबह सवेरे माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे। बस के ड्राइवर प्रदीप सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को माता चिंतपूर्णी के मंदिर द्वार पर उतारा और बस को वापस ले जाकर सुरक्षित जगह पार्क करने चल पड़ा। इसी बीच बस को मोड़ते समय अचानक एक गाड़ी सामने आ जाने के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते बस रिवर्स होकर सड़क के बिल्कुल साथ करीब 10 से 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में प्रदीप सिंह आंशिक रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। पुलिस ने इस घटना को लेकर मामले की जांच शुरू करती है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
