रक्कड़, 20जनवरी (पूजा ): ग्राम पंचायत भरोली जदीद में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बाबा बालक नाथ यूथ क्लब भरोली जदीद द्वारा 10 जनवरी को किया गया था, प्रतियोगिता में आस पास के क्षेत्रों की 20 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का आयोजन पिछले पांच साल से स्थानीय गांव युवा रॉबिन व अन्य मिलकर करवा रहे है ।
आज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले करवाए गए जो कि पसदवां और भरौली के बीच हुआ। जिसमें भरौली ने जीत हासिल की।

फाइनल मुकाबले में क्षेत्र की दो टीमें भरौली व ऊना का फाइनल मुकाबला करवाया गया। जिसमें ऊना टीम विजेता रही। जितने वाली टीम को 11000 की नकद राशि व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया। वहीं उपविजेता को 8100 नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई।
वहीं मुख्यातिथि असम संख्यान तथा शेर सिंह राणा ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से गांव की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूथ क्लब आयोजक रोबिन राणा, निर्भय, अक्षित ठाकुर, विशु,पुष्कर, निखिल, अंकुश,अर्पित, ईशान और गुलशन साहित अन्य लोग मौजूद रहे।
