सोलन
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले हरियाणा के पानीपत निवासी नीरज चोपड़ा ने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर ली है। ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुमारहट्टी के पास स्थित एक लग्जरी रिजॉर्ट में शादी रचाई।
सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर कई खबरें वायरल हो रही थीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उनकी शादी शिमला में हुई है। हालांकि, सच्चाई इससे अलग है। नीरज चोपड़ा और टेनिस प्लेयर हिमानी मोर ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में गांधीग्राम के पास स्थित सूर्यविलास लग्जरी रिजॉर्ट (Suryavilas Luxury Resort) में विवाह किया।
इस खास मौके पर 40 से 50 करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। खास बात यह रही कि शादी के दौरान गोपनीयता बनाए रखने के लिए तीन दिनों तक सभी मेहमानों को बिना फोन के रिजॉर्ट में ठहराया गया, जिससे किसी को भी इस कार्यक्रम की भनक नहीं लग सकी। बताया ये भी जा रहा है कि सभी परिवार जनों के मोबाइल नीरज की मीडिया टीम ने चंडीगढ़ में ही जमा कर लिए थे। 15 से 17 जनवरी तक होटल में शादी की रस्में पूरी हुई थी। 16 जनवरी को दोनों के सात फेरे हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को सात-आठ सालों से जानते थे।
इसकी किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई।
नीरज चोपड़ा की शादी की खबरें सामने आते ही उनके प्रशंसकों और खेल जगत की हस्तियों ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं। शादी के बाद अब सभी की नजरें नीरज की आगामी खेल प्रतियोगिताओं पर टिकी हैं, जहां वे एक बार फिर देश का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।
