सोलन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के अर्की उपमंडल में फ़र्ज़ी सीबीआई अधिकारी बनकर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। शालू घाट में मंदिर गेट के समीप कार (HP24C-4309) को पार्क किया।
कार पर लाल बत्ती लगी हुई थी। दो व्यक्ति आने-जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे, अपने आप को CBI अधिकारी बता रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना बागा में भारतीय दंड संहिता की धारा 204 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने घटना में संलिप्त कार (HP24C-4309) को फ्लैशर लाइट सहित कब्जे में लिया। आरोपियों की पहचान मनोज कुमार (28 वर्ष) पुत्र विजय राम, विनोद कुमार (29 वर्ष), पुत्र प्रकाश चंद, नरेश कुमार उर्फ भूरा (52 वर्ष), पुत्र काशी राम निवासी गांव दरोबड़, डाकघर धार टटोह, तहसील सदर बिलासपुर के रूप में की गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों शालू घाट मंदिर में माथा टेकने आए थे। उन्होंने सीबीआई अधिकारी बनकर गाड़ियों की चैकिंग करने और रुतबा बनाने के लिए यह प्लान बनाया। नरेश कुमार उर्फ भूरा ने सीबीआई का डीएसपी बनकर गाड़ी में बैठने का नाटक किया, मनोज कुमार तथा विनोद कुमार ने आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर चेकिंग शुरू कर दी।
हालांकि, उसी समय वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए और वे तीनों वहां से भाग निकले। जांच में पाया गया कि तीनों ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन फ्लैशर लाइट मंगवाई थी और गाड़ी में लगाकर मंदिर में पहुंचे थे। जांच में आरोपियों द्वारा किसी तरह की पैसे उगाही की बात सामने नहीं आई है। फिर भी मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर जारी है। एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि की है।