शुभम ठाकुर / बिलासपुर।
काँगड़ा : ग्राम पंचायत भरवाना के वार्ड भुआणा नरेलू के 26 वर्षीय सैनिक अजय राणा की बीमारी के बाद मौ**त हो गई।अजय 2018 में आर्मी में भर्ती हुए थे। मौजूदा समय में अजय 8 डोगरा रैजीमैंट जम्मू के बड़ी ब्राह्मणा में तैनात थे।
पिछले एक माह से अजय पीलिया की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका उपचार आर्मी अस्पताल दिल्ली में हो रहा था,जहां उनकी मौ**त हो गई। इनके पिता भी फौजी थे और उनकी मौ***त भी ड्यूटी के दौरान हादसे में हो गई थी। अजय की सगाई भी हो चुकी थी।कल रविवार को अजय की पार्थिव दे*ह उनके पैतृक गांव पहुंचेगी।
