क्षेत्रीय अस्पताल  बिलासपुर के चिकित्सकों सहित  जिला के सभी चिकित्सकों ने मंगलवार को भी जारी रखी  हड़ताल




शुभम ठाकुर /बिलासपुर ।



बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल सहित जिला बिलासपुर में  चिकित्सकों ने राष्ट्रीय  व्यापी आहवान पर हड़ताल दूसरे दिन मे प्रवेश कर चुकी है।  तथा  मंगलवार को भी स्वास्थ्य सेवाओं को बंद रखा है। उधर  पैरा मेडिकल स्टाफ ने भी इस हड़ताल को अपना  समर्थन दिया । जिससे कि दूरदरज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बिना चिकित्सकीय जांच के वापिस घर लौटना पडा। जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पडी l

ओपीडी में मरीजों की कोई भीड नहीं दिखी। हालांकि क्षेत्रीय अस्पताल की आपात सेवा नियमित रूप से चलती रही। उधर, पैरा मेडिकल स्टाफ संघ ने भी इस राष्ट्र व्यापी हड़ताल में अपना समर्थन दिया है ।

Leave a Comment