सोलन जिला की पुलिस द्वारा न*शा तस्क*रों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही



शुभम ठाकुर /बिलासपुर।

सोलन पुलिस द्वारा न*शा तस्क*री करने वाले तस्क*रों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है । जिला पुलिस की स्पैश्ल डिटेक्शन टीम थाना धर्मपुर के क्षेत्र में गश्त व अप*राधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी तो उक्त स्पैशल टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी टैम्परेरी न० , अल्टों K10 जो परवाणू की तरफ से धर्मपुर की ओर आ रही है, जिसमें दो युवक सवार है ,उक्त दोनों युवक चिट*टा/हैरोई*न को बेचने व खरीदने का धन्धा करते है ।

जिस सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकाम टोल प्लाजा सनवारा के समीप नाकाबन्दी की । नाकाबन्दी के दौरान परवाणू की तरफ से आ रही अल्टो कार टैम्परेरी न० को रोककर चैक किया गया तो उसमें  बैठे *दो युवकों जिनके नाम गौरव कुमार पुत्र हरि गोपाल निवासी गाव बठोल डा० खा० धर्मपुर तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 21 वर्ष व हरविन्द्र मेहरा पुत्र  बलविन्द्र सिंह निवासी टनल न० 24 नौन गांव डा०खा० धर्मपुर तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 24 वर्ष को 07.24 ग्राम चिट*टा/हैरोइ*न सहित गिरफतार किया गया ।

जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में उक्त दोनों युवकों के विरूद्ध धारा 21, 29 एन०डी०एण्डपी०एस०एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जांच के दौरान मामले में संलिप्त गाड़ी को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया । दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है । गिरफ*तार दोनों आरो*पियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है । गिर*फतार आरोपि*यों के पूर्व अपरा*धिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है ।

Leave a Comment