कोलकाता में महिला डॉक्टर की घटना को लेकर ऊना में भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च दी श्रद्धांजलि



शुभम ठाकुर बिलासपुर।



कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या की घटना को लेकर यहां  देश भर में लोग सड़कों पर इसके विरोध में उतरे हुए हैं वहीं हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में भी भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कैंडल मार्च निकालकर मृतक महिला डॉक्टर  को श्रद्धांजलि दी गई इस कैंडल मार्च में भाजपा महिला मोर्चा की परदेश अध्यक्ष वंदना योगी सहित तमाम महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया इस घटना को लेकर सभी महिलाओं के चेहरों पर रोष और दर्द  साफ दिखाई दे रहा था सभी महिलाओं ने इस घटना को लेकर दुख प्रकट किया है और परिवार के साथ समवेदना प्रकट की है ।

वंदना  योगी ने भरे मन से बात करते हुए बताया की इस घटना ने करूरता की सभी हदें पार की है घटना 9 तारीख को होती है और कोर्ट के माध्यम से यह केस सीबीआई को सौंप दिया जाता है  बहा की सरकार द्वारा यही नहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को भी ट्रांसफर किया जाता है इस पूरे मामले में सबूत मिटाने की कोशिश की जाती है ।

जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो और वहां पर इस प्रकार की घटना महिला के साथ होना और उसके बाद कोई कारवाई न होना इससे यह साफ होता है की  आरोपियों को बचाने के लिए सरकार का संरक्षण है उन्होंने वहां की महिला मुख्यमंत्री की तुलना  राक्षसी पूतना ताड़का और सरूफनखा से की है साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वहां की सरकार को बर्खास्त किया जाए ।

Leave a Comment