मकर संक्रांति पर धार्मिक स्थल तत्तापानी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


शिमला

मकर संक्रांति पर शिमला और मंडी जिला की सीमा पर स्थित धार्मिक स्थल तत्तापानी में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी है। मकर संक्रांति पर तत्तापानी में स्नान और तुलादान का विशेष महत्व रहता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो लोहड़ी के एक दिन बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस दिन से ही ऋतु में भी परिवर्तन होने लगता है।


तत्तापानी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मकर संक्रांति पर्व पर तुलादान करने का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन नवग्रहों की शांति के लिए तत्तापानी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु तुलादान करवाते हैं। मकर संक्रांति पर खिचड़ी, चावल, दाल, उड़द की दाल और ऊनी कपड़ों का दान किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन धार्मिक स्थलों पर स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
तत्तापानी को ऋषि जमदग्नि और परशुराम की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है।

यहां पर दूर-दूर से धार्मिक श्रद्धालु गर्म पानी में नहाने के लिए आते हैं। मान्यता है कि परशुराम ने यहां स्नान करने के बाद अपनी घोती निचोड़ी थी, जहां-जहां धोती निचोड़ने से पानी के छींटे पड़े, वहां गर्म पानी के चश्मे फूट पड़े थे। तत्तापानी में सदियों से लोग बैसाखी व लोहड़ी स्नान कर पुण्य के भागीदार तो बनते ही आ रहे है, लेकिन यहां स्नान करने से चर्म रोग से भी निजात पाते हैं। ऐसे में लोगों की इन चश्मों के प्रति गहरी आस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *