शिमला
शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर मुस्लिम समुदाय ने नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर अवैध निर्माण को तोड़ने का आग्रह किया है। इस पहल पर शहरी विधायक हरीश जनारथा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय ने एक राजनीतिक मुद्दे को इंसानियत के तौर पर खत्म करने की पहल की है और आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर जो अवैध निर्माण हुआ है उसे तोड़ने का आग्रह किया है।
विधायक ने कहा, “मुस्लिम समुदाय ने एक संवेदनशील मुद्दे को सुलझाने के लिए जो पहल की है, वह सराहनीय है। इस मुद्दे को पहले राजनीतिक मुद्दा बनाया गया था और यह बढ़ता जा रहा था। बीते दिन संजौली में जिस तरह का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला वह काफी दुखद है और इस दौरान माताएं बहने और बच्चे काफी ज्यादा परेशान हुए।
हरीश जनारथा ने हिंदू संगठनों से भी आग्रह किया कि वे इस मुद्दे को ज्यादा तूल न दें। इसके अलावा, विधायक ने बताया कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की वेरिफिकेशन की जा रही है और अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए है।