प्रदेश सरकार अब बच्चों को भी भेजेगी एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश: केवल पठानिया


शाहपुर, 7 जनवरी:  प्रदेश के साधारण परिवारों से संबंध रखने वाले बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने प्रदेश में कई नवीन पहल की हैं। राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही है। अध्यापकों के साथ साथ अब बच्चों की भी एक्सपोजर विजिट के लिए विदेशों में भेजा जा रहा है।

शहीद अजय सिंह चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटेच्छ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए स्थानीय विधायक व उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने यह उद्गार प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण उत्सव उसकी प्रगति का एक प्रतीक माना जाता है।

विद्यालय के अध्यापकों एवं बच्चों के लिए इस उत्सव का विशेष स्थान होता है। इस समारोह में एक ओर तो विद्यार्थियों को पारितोषिक दिए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर इस उत्सव से विद्यालय के जीवन में एक नई स्फूर्ति और चेतना का संचार होता है। उपमुख्य सचेतक ने कहा कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर साल छात्रों के असाधारण और उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने और उनकी सराहना करने के लिए आयोजित किया जाता है।


उन्होंने कहा कि स्कूल के नए भवन एवं आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के भवन के लिए भी उचित धनराशि उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने शाहपुर टैलेन्ट हंट में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अलीजा शर्मा को अपनी ओर से 1100 का नगद इनाम देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि ने वर्ष भर में शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी, स्मृति चिन्ह तथा नेपाली गुलाब का पौधा भेंट कर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य शमशेर भारती ने मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने उपमुख्य सचेतक का स्कूल में आने के लिए आभार जताया। उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल की विभिन्न मांगों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा। इस दौरान स्थानीय स्कूल के बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटेच्छ के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।


केवल पठानिया ने बताया कि डढम्ब-ललेटा-टुन्डु-वणुमहादेव सड़क के निर्माण पर 11.32 करोड़ रुपये व्यय होंगें और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताता कि भटेच्छ में 4.50 लाख रूपये व्यय करके 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है।


इस अवसर पर आरटीओ नरेन्द्र जरयाल, सुरजीत राणा, वरिष्ठ नेता डीडी शर्मा, उपप्रधान सुरेंद्र, प्रधानाचार्य शाहपुर अनिल जरयाल, वचन सिंह, कुलबीर सिंह, भाग सिंह पठानिया, नायब तहसीलदार शाहपुर राजिन्दर पठानिया, एसडीओ लोक निर्माण बलवीत, एसडीओ जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, निदेशक बीओडी एचआरटीसी विवेक राणा, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, नीना ठाकुर, अश्विनी चौधरी, एसएचओ शाहपुर करतार सिंह, सरिता सैनी, मधु बाला, स्कूल स्टाफ, एसएमसी प्रधान जितेन्द्र व सदस्यगण, परस राम, तुलसी राम, संजीव कपूर, रोशन जम्वाल, कैप्टन बख्तावर, परसराम शर्मा, बच्चों के अभिवावक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *