बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन



रक्कड़, 7 जनवरी (पूजा ): महिला एवम बाल विकास विभाग ,बाल विकास परियोजना प्रागपुर के सौजन्य से खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय  रक्कड़,जिला कांगड़ा के अधीन प्राथमिक शिक्षा अध्यापकों को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक दिवसीय क्षमता निर्माण(CAPACITY BUILDING)शिविर का आयोजन BPEO कार्यालय रक्कड़ में किया गया।

उक्त कार्यशाला के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ,योजना को आरंभ करने का उद्देश्य जैसे पिछली दो जनगणना के अनुसार घटते लिंगानुपात को कम करना,महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना,लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना,लड़कियों की सुरक्षा एवम जीवन प्रत्याशा को बढ़ावा देना,लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना,लड़कियों के व्यक्तिगत कौशल को बढ़ाना इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गई।

ये भी चर्चा का विषय रहा कि यदि शिक्षा के आरंभिक चरण से ही ये लड़का और लड़कियों में बराबर का दर्जा दिया जाए एवम लड़कियों में नेतृत्व के गुण शिक्षा के आरंभिक दौर में ही पैदा कर दिए जाएंगे तो भेदभाव का दौर समाप्त होता जायेगा ।सीडीपीओ प्रागपुर श्री बलजीत सिंह द्वारा उक्त विषय पर विस्तार से चर्चा की गई ।सुपरवाइजर प्रागपुर संदीप कुमार द्वारा बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ योजना में शिक्षा विभाग के योगदान पर ये बताया गया की यदि लड़कियों को बचाना है और पढ़ाना है तो महिला एवम बाल विकास विभाग एवम शिक्षा विभाग को मिलकर कार्य करना होगा ।

ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा प्रदान करने वाली विभिन्न योजनाओं जैसे केंद्र प्रायोजित योजनाऐं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,मिशन वात्सल्य,एवम राज्य प्रायोजित योजनाऐं मुख्यमंत्री सुख शिक्षा ,मुख्यमंत्री कन्यादान,शगुन योजना ,बेटी है अनमोल योजना,विधवा पुनर्विवाह इत्यादि पर जानकारी प्रदान की गई जिसमे ये बताया गया कि आर्थिक सशक्तिकरण हेतु एवम समाज में बेहतर योगदान हेतु उक्त योजनाएं आरंभ की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *