रक्कड़, 30 जुलाई (पूजा ): राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 30 जुलाई, 2024 को महाविद्यालय परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पकंज सूद द्वारा वृक्षारोपण से किया गया।
इस के पश्चात महाविद्यालय शिक्षक वर्ग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक वर्ग से प्रोफेसर विकास चन्द्र, डाॅक्टर सुषमा,डाॅक्टर जसपाल, प्रोफेसर मीना,प्रोफेसर रविन्द्र, प्रोफेसर शैलजा ,प्रोफेसर श्वेता तक गैर शिक्षक वर्ग से कुमारी सोनिया ,अधीक्षक श्री सत्य काम ने भाग लिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर मीना कुमारी द्वारा आयोजित किया गया। इस में लगभग 70 स्वयंसेवियों व छात्रों ने बढ चढ़ कर भाग लिया।
