रक्कड़, 28 अक्टूबर (पूजा ): ग्राम पंचायत कुहना के गांव चमेटी में विश्व पूजिता ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा तुलसी पूजन का कार्यक्रम रखा गया । एन आर एल एम् ( NRLM )से जुड़ी महिलाओं के ग्राम संगठन विश्व पूजिता में तुलसी की खेती के पूजन किया । इस मौके पर उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम शिल्पी वेक्टा ने तुलसी का विधिवत पूजन द्वारा किया गया। एडीएम ने कहा कि उद्भूत मिशन धन्वंतरि किसानों व महिलाओं को स्वालंबी बना रहा है खाली पड़ी जमीनों इसकी खेती किसानों को और ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है उन्होंने कहा कि यह मिशन किसानों की खाली पड़ी भूमि के मनरेगा में औषधीय खेती के द्वारा सदुपयोग ( कोई जंगली जानवर नुकसान नहीं पहुंचाते ) महिलाओं को स्वभावलंभी बनाने ,समाज को शुद्ध हर्बल उत्पाद उपलब्ध करवाने , रोजगार के नए अवसर सृजित करने , लुप्त होती औषधीय संपदा के पुनः सृजन ,वातावरण के लिए हितकारी आदि बहुआयामी दृष्टि से लाभदायक सिद्ध हो रहा है !
कोई भी किसान जिसकी भूमि किसी भी कारण से खाली पड़ी है उसमें औषधीय खेती के लिए ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में शेल्फ डलवा सकते है ! आयुष विभाग के अंतर्गत इस जेटी के लिए तकनीकी सहायता तथा मूल्य संवर्धन मिलता है आवश्यकता अनुरूप विभिन्न संस्थानों एवं विभागों का भी सहयोग ले सकते हैं!

आयुष विभाग ,ग्रामीण विकास विभाग तथा सी.एस.आई.आर आई .एच.बी.टी पालमपुर द्वारा आधारभूत संरचना का निर्माण हुआ है ,महिलाओं द्वारा औषधीय खेती के मूल्य संवर्धन का पूरे देश में संभवतया पहला उदाहरण बनने को अग्रसर है , जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन , आयुष एवं ग्रामीण विकास विभाग ,(RIISM,NMPB RCFC,CSIR IHBT, RGGPGAC) पपरोला आदि संस्थानों के उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह मिशन सभी जीवों धरती ,वातावरण की दृष्टि से लाभकारी सिद्ध हो रहा है !

दूर दूर से आए विभिन्न सदस्यों ने मिशन धन्वंतरि रूपी मॉडल अर्थात मनरेगा के अंतर्गत औषधीय पौधों की खेती को पूरे हिमाचल के सभी जिलों में लागू करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा जारी दिशा निर्देशों हेतु निदेशक आयुष तथा निदेशक ग्रामीण विकास विभाग हिमाचल प्रदेश का धन्यवाद किया ।

मिशन धन्वंतरि के अंतर्गत अति प्रसिद्ध तुलसी साबुन जोकि जिला कांगड़ा के सभी विकास खंडों के साथ चंबा मंडी में भी लोकप्रिय हो रहा है उसकी एडवरटाइजमेंट वीडियो बनाने हेतु डांसिंग गोड मोशन पिक्चर (DGMP) प्रोडक्शन हाउस से निर्देशक श्री रमन सिद्धार्थ तथा मंजुला नानी जी अपने टीम व ग्राम संगठन विश्व पूजिता की महिलाएं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
