पतञ्जलि योगपीठ में संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर के छात्रों ने झटके गोल्ड सहित तीन पदक



रक्कड़, 23 मार्च (पूजा):  योगर्षि स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण जी व उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पतञ्जलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित  संस्कृतशास्त्र उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर, बलाहर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम कर हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।


पतंजलि विश्वविद्यालय में हुई इस प्रतिस्पर्धा में जहाँ दिव्यश्री मिश्रा ने गोल्ड तथा प्रीति ने रजत एवं ओङ्कार शर्मा ने कांस्य पदक के साथ हजारों रूपये की नगद धनराशि भी प्राप्त की।मार्गदर्शक के रूप में इन छात्रों के साथ गए बी एड विभाग के शिक्षक डॉ. पुरुषोत्तम व प्रियाङ्का चन्द्र ने बताया कि 18 से 21 मार्च 2025 तक चार दिन चली इस 62 वीं प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों ने भाग लिया। इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो. सत्यम कुमारी, सहनिदेशक प्रो. मञ्जुनाथ एस. जी. एवं समस्त आचार्यगणों ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएँ प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *