करनी सेना जसवां की नई कार्यकारिणी गठित



रक्कड़ , 22 अगस्त (आनंद ): करनी सेना जसवां परागपुर की बैठक का आयोजन तहसील रक्कड़ के गाव पीर सलुही  होटल  राणा में संपन्न हुई , अध्यक्ष अरुण डोगरा व् संगठन मंत्री  विपन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में  आयोजित  बैठक में  नई न्युक्तियाँ की  गयी जिसमें भूपेंदर  कुमार को मंत्री ,आशीष राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,शशि  शर्मा , राजीव ठाकुर कोषाध्यक्ष,विक्की राणा प्रवक्ता , संदीप गौतम उपाध्यक्ष, सैन्टी राणा मंत्री  , प्रिंस कपूर उपाध्यक्ष , विनय कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूजा मीडिया प्रभारी , दीपक शर्मा मुख्य सलाहकार , लकी ठाकुर आईटी प्रभारी , अथवा कार्यकारिणी सदस्य श्याम कुमार,हरि सिंह,प्रशांत ठाकर, अर्जुन सिंह, भोले ठाकुर , अविनाश ठाकुर, अरविन्द शर्मा, विजय कुमार को बनाया गया , अध्यक्ष अरुण डोगरा ने कहा कि गौऊ सेवा हमारा मुख्य उदेश्य रहेगा व् बेसहारा गौवश के लिए जो भी प्रयास संभव होंगे किए जायेगें ।

Leave a Comment