सी एस यू में नए छात्रों के लिए सरल संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन


रक्कड़, 22 अगस्त (पूजा ):केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर में शास्त्री प्रथम वर्ष एवं आचार्य प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए संस्कृत भाषा सीखने हेतु सरल संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो. मञ्जुनाथ भट्ट ने की व मुख्यातिथि के रूप में व्याकरण विषय के अध्यक्ष डाॅ श्रीनाथधरद्विवेदी शामिल हुए।


परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो मंजूनाथ भट्ट ने बताया कि नए छात्रों की सुविधा के लिए प्रति वर्ष इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि अलग अलग विषयों को पढ़ कर यहां शास्त्री प्रथम वर्ष में आने वाले छात्रों को संस्कृत सीखने में सुविधा मिल सके।

उन्होंने बताया कि यह संस्कृत शिविर आगामी 10 दिनों के लिए परिसर में चलाया जायेगा।जिसमें शास्त्री प्रथम वर्ष व आचार्य प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इस अवसर पर इस शिविर के संयोजक डा भूपेंद्र ओझा सहित ज्योतिष के प्रकांड विद्वान डा. शैलेश तिवारी,परिसर की आई क्यू एस सी के संयोजक डा मनोज श्रीमाल, डा गोविंद शुक्ल व डा दीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment