कैप्टन सुजान सिंह चेयरमैन और कैप्टन अश्वनी सचिव की जिम्मेदारी
रक्कड़ 22 मार्च (पूजा): इंडियन एक्स सर्विसेज लीग रक्कड़ यूनिट का पहला वार्षिक सम्मान समारोह शनिवार को सदवां के शिव मंदिर में आयोजित किया गया। इस दौरान धर्मशाला से कर्नल वाई.एस राणा(प्रेसिडेंट इंडियन एक्स सर्विसेज लीग हिमाचल प्रदेश) बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। वहीं आईईएसएल एचपी स्टेट के वाइज प्रेसीडेंट जेडब्ल्यूओ एडवोकेट के.सी ठाकुर, जनरल सेक्रेटरी कर्नल. आर.पी. गुलेरिया और नायब सूबेदार मेहर चन्द भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आग़ाज़ दीप प्रज्वलित कर हुआ, तदोपरांत मुख्य अथितियों को कैप्टन हुक्म सिंह और सूबेदार सुखदेव आदि ने सम्मानित किया। इस मौके पर वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर एक्स सर्विसेज लीग यूनिट रक्कड़ का गठन हुआ। चुनाव प्रक्रिया सर्व सहमति से सम्पन्न हुई।

जिसमें कैप्टन सुजान सिंह को चेयरमैन और कैप्टन सोम राम को सीनियर वाइस चेयरमैन की कमान सौंपी गई। वहीं के.एस. राणा और सूबेदार आँचल सिंह को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। इसके अलावा ओरनरी कैप्टन अशवनी सचिव और सूबेदार मनजीत सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ब्लॉक मेम्बर्स भी चुने गए। एक्स सर्विसेज लीग रक्कड़ 28वीं यूनिट स्थापित हुई।
