रक्कड़, 20 अगस्त (आनंद): बणी स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में मंगलवार शाम 5.00 बजे से रात्री 8.00 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, बलाहर के प्राध्यापक एवं छात्रों ने वाद्य यन्त्रों की मधुर ध्वनि के साथ भगवान के स्तुति परक भजनों का गायन किया।
भजन संध्या के इस पावन अवसर पर मन्दिर परिसर में भक्तिमय रंग में रंग गया । भक्तजनों ने भगवान की भक्ति में लीन होकर सभी देवों का जयकारा करते हुए ईश्वर के प्रति अपने भाव व्यक्त किया। भजन संध्या के उपरान्त हनुमान चालीसा एवं आरती के द्वारा शंकर भगवान की पूजा भी की गई। अन्त में शान्ति मन्त्र के उपरान्त सभी भक्तजनों को प्रसाद भी बांटा गया। इस अवसर मन्दिर कमेटी के सदस्य राजेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह, विप्रबन्धु, रविन्द्र सिंह,मंजीत सिंह, रमेश सिंह, नीता देवी एवं डॉ. अंकिता सहित नन्हें-मुन्हें बच्चे भी उपस्थित रहे।