रक्कड़, 19 जुलाई (पूजा ): ग्राम पंचायत पीर सलूही के निहारी के पास बेसहारा घायल बैल के घायल होने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली, उसके तुरंत बाद स्थानीय पंचायत तथा लोग व विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल जिला देहरा के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे, पहुंचने के उपरांत वहां देखा की बैल की एक टांग टूटी हुई थी , उसके तुरंत बाद पशुपालन विभाग से डॉ. विकास ठाकुर को मौके पर बुलाया गया।
पशुपालन विभाग से आए डॉ द्वारा घायल बैल का उपचार किया गया । विकास ठाकुर ने कहा कि जिले में लावारिस मवेशियों की संख्या आए दिन बढ़ रही है। लावारिस मवेशी किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही सड़कों पर इनके घूमने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से लावारिस मवेशियों के लिए शीघ्र व्यवस्था करने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल जिला देहरा के जिला मंत्री त्रिलोक शर्मा ने बताया कि बेसहारा बैल को तंग काटने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई थी इनके द्वारा पुलिस प्रशासन कोसूचित किया गया तथा पुलिस अधिकारी भी तुरंत वहां पहुंचा ।
स्थानीय लोगों से बातचीत कर पता चला कि बैल की टांग पहले से ही टूटी थी व स्थानीय लोगों व पशुपालन विभाग से आए डॉक्टर द्वारा उपचार कर दिया गया था । उन्होंने कहा कि बेसहरा गौवंश से बर्बरता करते कोई पाया जाता है तो विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करेगा।
स्थानीय लोगों द्वारा कल घायल बैल को सिद्धि विनायक गौशाला (मुहल) में भेज दिया जायेगा, वहींं उसका उपचार किया जायेगा।