सी एस यू में टांकरी लिपि कार्यशाला के मुख्यातिथि होंगे प्रो.काशीनाथ न्यौपाने, कल होगा समापन समारोह



रक्कड़ , 05 सितम्बर ( आनंद ):केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर द्वारा 31अगस्त से 06 सितंबर तक चलने वाली सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन किया जायेगा। जिसमें बतौर मुख्यातिथि नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के प्रकाशन विभाग के निदेशक प्रो काशीनाथ न्यौपाने शिरकत करेंगे।

जानकारी देते हुए इस कार्यशाला के संयोजक व ज्योतिष के प्रकांड विद्वान एवं सहकाचार्य डॉ यज्ञदत शर्मा ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यशाला के दौरान हिमाचल की गौरव टांकरी लिपि के साथ साथ ब्राह्मी लिपि व शारदा लिपी का प्रशिक्षण भी निरन्तर दिया जा रहा है।

वहीं डॉ यज्ञदत्त के अनुसार उल्लेखनीय कार्यों में मुक्ति के सिद्धांत की स्थापना और मीमांसा में ईश्वर की अवधारणा का खंडन,(यूरोप, अमेरिका, चीन, भारत, पूर्वी एशिया आदि) में संस्कृत और भारतीय दर्शन पढ़ाते हुए मीमांसापादार्थविज्ञान, मीमांस तर्कभाषा, मीमांस न्यायभूषणम् हेवज्रतंत्र, गुह्यसमाजतंत्र, कालचक्रतंत्र, उत्तरतंत्र, चांडमहारोशनतंत्र, मायातंत्र, तत्तवोपलवसिम्हा, और मनोरथनंदी टिप्पणी के साथ प्रमाणवार्तिक का पहला पूर्ण अनुवाद और स्वयंभू पुराण का पहला अंग्रेजी अनुवाद अष्टसाहस्रिका प्रज्ञापारमिता का पहला पूर्ण हिंदी अनुवाद और आलोचनात्मक संस्करण भी शामिल हैं।

जिनका प्रशिक्षण भी इस राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। इसके अलावा, बौद्ध संस्कृत साहित्य की सबसे बड़ी पुस्तक शतसाहस्रिका प्रज्ञापारमिता का आलोचनात्मक संस्करण जल्द ही 20 खंडों में प्रकाशित होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *