“कार्यशाला के दूसरे दिन सी एस यू में ब्राह्मी लिपी का दिया प्रशिक्षण


रक्कड़ , 1 सितम्बर ( पूजा ):केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहार स्थित वेदव्यास परिसर बलाहर में चल रही टांकरी लिपि प्रशिक्षण राष्ट्रिय कार्यशाला में रविवार को पाण्डुलिपि मिशन नई दिल्ली के निदेशक प्रो. अनिर्वाणदास ने प्रतिभागियों को ब्राह्मी लिपि का प्रशिक्षण प्रदान किया।

परिसर निदेशक प्रोफेसर सत्यम कुमारी ने इनका स्वागत किया तथा कार्यशाला संयोजक डॉक्टर यज्ञ शर्मा ने परिसर पक्ष से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।कार्यशाला के संयोजक डा यज्ञदत्त ने बताया कि कल यानी सोमवार को कार्यशाला में जम्मू यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नीलम राजदन शारदा लिपि का प्रशिक्षण प्रतिभागियों को प्रदान करेंगी।

Leave a Comment