: परागपुर के निकटवर्ती गांव बलाहर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के निकट एक निजी खेल के मैदान में यह क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जाएगा।
जानकारी देते हुए क्लब के सदस्य एवं मसोट गांव के वार्ड पंच सशांक जसवाल(सैंटी), सचिन ठाकुर,मंजीत, कर्ण,सुमित व मनोज ने बताया कि इस मैच में एंट्री फीस 1100 रुपए रखी गई है ,वहीं री-एंट्री 800 रुपए है। प्रत्येक मैच 10 ओवरों का होगा व हर मैच के बाद मैन ऑफ द मैच भी दिया जायेगा व टूर्नामेंट के अंत में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी डिक्लेयर किया जाएगा।
वहीं इन सदस्यों ने बताया कि टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को ट्रॉफी और एक नए बैट के साथ साथ 21000 रुपए नकद भी दिए जायेंगे।
वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली रनरअप टीम को 18000 रुपए व एक ट्रॉफी दी जाएगी।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें 8219912206,9816657465 व 7018006438 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।