प्रागपुर, 23 सितम्बर (पूजा ):परागपुर के निकटवर्ती राजकीय माध्यमिक पाठशाला डांगड़ा में संस्कृत भारती देहरा जनपद द्वारा 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ किया गया।उद्घाटन समारोह के दौरान बतौर मुख्यातिथि स्कूल के ही टीजीटी (ड्राइंग)सरोजिनी देवी शामिल हुए व सारस्वातिथि के रूप में स्कूल के ही शास्त्री शिक्षक रंजना देवी ने शिरकत की।
इस अवसर पर देहरा जनपद के संस्कृत भारती के सहशिक्षण प्रमुख डॉ. यज्ञदत्त एवं शिविर संयोजक डॉ विनोद शर्मा ने संस्कृत भारती संगठन का परिचय एवं मातृ भाषा का वैभव, वैज्ञानिकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए संभाषण शिविर के लाभ बताए । वहीं शिविर संचालकएवं विस्तारक दीप राम ने संस्कृत संभाषण आरम्भ किया जिसमें काफी संख्या में स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।