प्रागपुर , 9 सितम्बर ( पूजा ):आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में देहरा जनपद संस्कृत भारती द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य गगन सूद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
वहीं सारस्वत अतिथि विद्यालय के प्रवक्ता पवन सूद रहे। इस अवसर पर देहरा जनपद के संस्कृत भारती के शिक्षण प्रमुख डा विनोद शर्मा ने संस्कृत भाषा की वैज्ञानिकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए संभाषण शिविर के लाभ बताए ।शिविर संचालक एवं विस्तारक दीप राम भी इस अवसर पर मौजूद रहे।