रक्कड़, 22 मार्च (प्रदीप): कुसुम फाउंडेशन ने मिनी सचिवालय सुजानपुर में चार बेंच दिए । इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ विशाल राणा, श्री दलजीत राणा, श्री चमेल ठाकुर, संजय, शमशेर और सुमित कुमार उपस्थित रहे. इस अवसर पर तहसीलदार प्रवीन कुमार ने कुसुम फाउंडेशन का धन्यवाद किया।
बाद में अध्यक्ष डॉ विशाल राणा ने बताया कि हमारी संस्था गरीब बच्चियों की शादी के लिए समय समय पर मदद करती आ रही है इसके अलावा अपंग लोगों के लिए दवाईयों और व्हीलचेयर देकर मदद करती है । और आगामी समय में संस्था एम्बुलेंस और बच्चों की शिक्षा के लिए जितनी मदद हो सके करेंगे ।
