शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन


रक्कड़ , 05 सितम्बर ( प्रदीप ): राजकीय महाविद्यालय  रक्कड़  में   शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम  का आयोजन किया गया, जिसमे गुरुजनों के द्वारा विद्यार्थियों  को अभिप्रेरीत किया गया व विद्यार्थियों ने डाॅक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के जीवन वृत्त पर प्रकाश  डाला तथा   कविता पाठ  भी किया। इस अवसर पर एनएसएस इकाई  द्वारा महाविद्यालय परिसर  में एक  पेड़  मां के नाम  अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण  किया गया।

Leave a Comment