रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता के लिए एक विशाल रैली का आयोजन


रक्कड़,04 सितम्बर (प्रदीप ):राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में  रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता के लिए एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारम्भ विकास चंद्र  जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में लगभग  80 विद्यार्थियों  ने भाग लिया ।

इस रैली का उद्देश्य समाज में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इस घातक बीमारी के प्रति सजग करना था।रेड रिबन क्लब के प्रमुख ने रैली के दौरान कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यक्रम में रेड  रिबन क्लब के साथ महाविद्यालय के अन्य क्लब  एन एस एस, रोड सेफ्टी, रोवर एंड रेंजर ने भी बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में शिक्षक वर्ग और गैर – शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।

Leave a Comment