रक्षाबंधन के त्योहार पर लगाया खीर का लंगर

मिलाप कौशल खुंडियां

उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां में पड़ती गांव पंचायत टिहरी में युवाओं ने रक्षाबंधन के त्योहार पर खीर का लंगर लगाया।इस पर्व को मनाते हुए बहनों ने भी खीर खाने के बाद युवाओं को राखी बांधी तथा उनकी लम्बी आयु की कामना की। वहीं युवाओं का कहना है कि रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो हमें अपने पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों की याद दिलाता है।यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और सुरक्षा के भाव को और भी गहरा बनाता है। रक्षाबंधन हमें यह सिखाता है कि जीवन में रिश्तों की क्या अहमियत है और उन्हें किस तरह से संजोकर रखा जा सकता है।


इस त्योहार को मनाती हुई बहनों ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सुरक्षा और खुशी कि कामना करतीं हैं साथ ही कहा कि भाईयों को भी अपनी बहनों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। रक्षाबंधन का त्योहार हमें रिश्तों की महत्ता को सिखाता है।यह त्योहार हमें प्यार, सम्मान और देखभाल के महत्व को समझाता है।

Leave a Comment