मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिहरी को वर्ष 2012 में बनी कांग्रेस सरकार के समय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिहरी को नए भवन के निर्माण के लिए विधायक संजय रत्न ने स्वास्थ्य भवन व डाक्टरों के रहने के लिए अलग भवन निर्माण के लिए लगभग दो करोड की राशि स्वीकृत करवाई थी। इस स्वास्थ्य केंद्र के भवन के लिए सरकार के अंतिम दिनों में इस शिलान्यास हुआ समय बदला और सरकार भी बदल गई लेकिन इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही बंद हो गया। अब फिर से लोगों में आस जगी है कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।
क्या कहते हैं स्वास्थ्य खंड अधिकारी ज्वालामुखी संजय बजाज
इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए जो भी समस्याएं सामने आईं थीं अब वो सभी समस्याएं खत्म हो गई हैं। सरकार की तरफ से जो बजट इस भवन निर्माण के मिला है उसे लोक निर्माण विभाग को दे दिया है।
क्या कहते हैं स्थानीय विधायक संजय रत्न
विधायक संजय रत्न ने बताया कि इस भवन निर्माण कार्य के लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस के चलते देरी हुई है लेकिन अब 15 दिन के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है जिसके लिए टैंडर व अवार्ड हो चुका है।इस भवन निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ रुपए लोक निर्माण विभाग को दे दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है
गांव पंचायत प्रधान टिहरी विरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 1979 में किया गया था तथा इसे 1981 में स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया था।यह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।अब नए भवन के निर्माण से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी जिस के स्थानीय जनता विधायक संजय रत्न का धन्यवाद करती है।
स्थानीय निवासी केहर सिंह ने कहा कि इस भवन निर्माण कार्य के लिए कई बार सरकार व प्रशासन को अवगत करवाया गया था लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा किया जा रहा।अब लोगों को घर द्वार ही प्राथमिक उपचार मिलेगा।साथ ही कहा कि हम टिहरी निवासी सरकार व विधायक संजय रत्न का धन्यवाद करते हैं।
व्यवसाई संजीव कुमार का कहना है कि इस भवन को बने लगभग 46 से 47 साल हो गए हैं।यह भवन असुरक्षित है।नए भवन के निर्माण से डाक्टर भी यहां रह सकते हैं।
वहीं अलुहा पंचायत से युद्धवीर सिंह का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिहरी में बनने वाले इस भवन से डाक्टर व पूरा स्टाफ उपस्थित रहेगा तथा तीन पंचायतों के लोगों को प्राथमिकता उपचार का लाभ मिलेगा।
