खुंडियां की समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां ने महिला को दी 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता
मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत एक समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया ने बीमारी से जूझ रही एक महिला को 11हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।
जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया के सदस्यों ने बताया कि ज्वालामुखी तहसील के बाबा पंजा गांव नामक स्थान में रीढ़ की हड्डी की बीमारी से जूझ रही पवना देवी के इलाज के लिए ग्यारह हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।
सभी दानवीरों के सहयोग से सोमवार को उनके घर पर जाकर पहुंचाई है।इनका एक बेटा खुद 80% से ज्यादा अपंग है।परिवार अति जरूरतमंद है और संस्था ने सभी दानवीरों से इनके इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग की अपील की है। बता दें कि इससे पहले भी यह समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां ने ऐसे कई जरुरतमंद परिवारों की आर्थिक सहायता की है।
