बलाहरा स्कूल को दान में मिले सौफा सैट और पंखे






मिलाप कौशल/ खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत आने वाले शहीद लक्खा सिंह राजकीय उच्च विद्यालय बलाहरा  को एक बार फिर से दानी सज्जनों ने सौफा सैट और पंखे भेंट किए हैं।मुख्य अधयापक दुनी चंद स्कूल प्रबंधन कमेटी की प्रधान सीमा देवी बच्चों के अभिभावकों और समस्त गांव के गणमान्य लोगों ने इस पुण्य कार्य के लिए दानी सज्जनों का तह दिल से धन्यवाद किया है ।

मुख्य अध्यापक दुनी चंद ने कहा कि इसका सारा श्रेय अधयापक राकेश राणा को जाता है जो दिन रात स्कूल के विकास के लिए लगे रहते हैं पिछले साल ही वो जुजपुर से स्थानांतरित होकर बलाहरा स्कूल में आए हैं तब से उनहोंने इस स्कूल का कायाकल्प ही बदल दिया है सबसे पहले उनहोंने अपने प्रयासों से बच्चों के लिए खेल का मैदान बनवाया फिर लोगों से सहयोग की अपील करते हुए 6 पंखे और कुर्सियां स्कूल में लगवाए बच्चों की पढाई प्रभावित ना हो इसके लिए दो ब्लैक बोर्ड और माइक का प्रबंध किया।

सुबह की प्रार्थना सभा में अनुशासन बनाए रखने के लिए बच्चों के लिए टाई, बेल्ट, बैज,आईकार्ड और होमवर्क डायरी अपने पैसों से खरीद कर दी और अब सौफा सैट दिलवाकर स्कूल की सोभा और बढ़ा दी है उनहोंने कहा कि बहुत कम अध्यापक होते हैं जो अपने विधालय और काम के प्रति इतने समर्पित होते हैं राकेश राणा से बात करने पर उनहोंने कहा कि मैं इस विधालय का छात्र भी रहा हूँ आदमी को हमेशा कर्म करते रहना चाहिए उन्होंने सभी दानी सज्जनों का तहदिल से धन्यवाद किया है और उम्मीद की है कि लोगों का सहयोग और प्यार ऐसा ही बना रहे ताकि यह विद्यालय और अधिक उंचाईयों को छू सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *