सुरानी स्कूल में विधायक संजय रत्न ने मेधावियों को किया पुरस्कृत
मिलाप कौशल/खुंडियां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरानी में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्न ने कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय पहुंचने पर मुख्यतिथि का फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत श्रीगणेश किया।
इस अवसर पर वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों जैसे शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, स्काउट एंड गाइड, एनएसएस, व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। सम्मानित होकर विद्यालय के होनहारों ने काफी गर्व महसूस किया। विधायक ने विद्यालय के वार्षिक समारोह में निमंत्रण के लिए स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विधायक ने कहा कि जल्द ही सुरानी स्कूल को नए भवन के लिए पैसा मुहैया करवाया जाएगा तथा अगले महीने से इस भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।विद्यालय की छात्राओें ने गणेश वंदना के साथ-साथ पहाड़ी, पंजाबी, हरियाणवी नृत्य का अनुठा संगम पेश कर पारितोषिक समारोह में समा बांधा। मुख्यतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों के लिए 21000 हजार रूपए देने की घोषणा की।
वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुरानी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय उच्च पाठशाला टिप को 5100 रूपए, राजकीय उच्च पाठशाला सलियार व राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलियार को भी 5100 रूपए देने की घोषणा की। वहीं विधायक संजय रत्न ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरानी के 12 मेधावी छात्रों, राजकीय उच्च विद्यालय टिप के 4 बच्चों, राजकीय उच्च विद्यालय सलियार के 2 बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विधायक संजय रत्न के साथ उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी डाक्टर संजीव शर्मा,उपमंडलिय पुलिस अधिकारी राम प्रसाद जसवाल, नगर पंचायत ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, विकास खंड अधिकारी सुरानी अंशु चंदेल, गांव पंचायत सुरानी के प्रधान बीरबल व अन्य लोग मौजूद रहे।